भोपालमध्य प्रदेश

अच्छा काम है बिटिया, ऐसे ही करते रहना;  CPR देकर बुजुर्ग की जान बचाने वाली महिला जवान से नरोत्तम ने की बात, मिलेगा रिवॉर्ड

भोपाल। सोमवार को ग्वालियर में राह चलते एक बुजुर्ग को कार्डियो पल्मोनरी रिसेसिटेशन (CPR) देकर उनकी जान बचाने वाली महिला जवान से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर का हौसला बढ़ाया और पुलिस की छवि छवि सुधारने के लिए धन्यवाद दिया।

नरोत्तम : अच्छा काम है बिटिया, ऐसे ही करते रहना।
महिला जवान : थैंक्यू ! बस आपका आशीर्वाद है।
नरोत्तम : सब माई का आशीर्वाद है। दतिया वालों पर माई का आशीर्वाद रहता है। आपने दतिया का नाम रोशन किया। मैंने डीजीपी साहब से बात की है। वो आज रिवॉर्ड देंगे आपको। अच्छा किया है आपने। इससे पुलिस के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आपने पुलिस की छवि को बढ़ाने में बहुत सराहनीय पहल की। बहुत बधाई रानी बिटिया।

बुजुर्ग को पड़ा था दिल का दौरा

सोमवार को ग्वालियर निवासी 65 वर्षीय अनिल उपाध्याय अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान उन्हें राह चलते दिल का दौरा पड़ गया। यह घटना जहां हुई, वहां पास में ही ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर तैनात थीं। उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बिना समय गंवाए बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया। सीपीआर के बाद बुजुर्ग की हालत में सुधार आने लगा और उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इससे जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महिला जवान की प्रशंसा की।

सोनम ने कहा- काम आई ट्रेनिंग

सोनम ने बताया- पुलिस ट्रेनिंग में बताते हैं कि कैसे सीपीआर देते हैं। लगा था कि कभी ये काम नहीं आएगा। अचानक बुजुर्ग को इस हालत में देखा तो सीपीआर ट्रेनिंग की याद आई। मैंने प्रयास किया और उनकी जान बचाने में कामयाब भी रही। मुझे अच्छा लगा कि मैंने किसी की जान बचाई।

राजा पटेरिया की मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल, कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस देकर मांगा जवाब

संबंधित खबरें...

Back to top button