ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर व्यापार मेले में गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स में मिलेगी 50% छूट, आदेश जारी, जानें शर्तें

ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। खरीदे गए वाहनों का ग्वालियर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ही पंजीयन कराना होगा।
पिछले वर्ष यह नोटिफिकेशन 5 जनवरी को ही जारी हो गया था, लेकिन इस बार इसे आने में 10 दिन ज्यादा लग गया। जिसके कारण उन परिवारों में चिंता बढ़ गई थी, जहां शादी के उपहार के रूप में वाहन खरीदने की योजना थी। अब यह रास्ता साफ हो गया है।

छूट मिलने में लगेंगे तीन से चार दिन

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब भी छूट मिलने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है। परिवहन विभाग की माने तो तीन से चार दिन का समय अभी भी कार्रवाई में लगेगा। इसके बाद ही वाहनों पर छूट का फायदा गाड़ी खरीदने पर मिल सकेगा।


परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश

परिवहन विभाग के आदेश के मुताबिक, “मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम, 1991 की शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग करने वाले ओमिनी बस और हल्के परिवहन वाहन जो ग्वालियर व्यापार मेला में विक्रय किया जाता है, पर देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करती है।”

जानिए छूट की क्या हैं शर्तें?

  • ऐसे गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिए ओमनी बस) और हल्के परिवहन वाहन के विक्रय पर रोड टैक्स में 50% की छूट प्रदान की जाएगी, जिनका कि वर्ष 2024-2025 में ग्वालियर व्यापार मेला की मैला कालावधि के दौरान विक्रय किया जाए।
  • सात लाख रुपए की फैमिली कार खरीदने पर 27900 रुपए के लगभग मेला छूट मिलेगी।
  • इंदौर, भोपाल, जबलपुर व अन्य शहर के लोगों को भी फायदा मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन ग्वालियर का ही रहेगा। यानी वाहन की रजिस्ट्रेशन सीरीज MP07 रहेगी।
  • ग्वालियर के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसाइयों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, ग्वालियर से व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा ग्वालियर में मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के उपरांत ही वाहन विक्रय करने को अनुमत किया जाएगा।
  • यदि आप मेला से कोई कार खरीदते हैं और जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। इस वाहन पर मेला में 37 हजार रुपए के लगभग मेला छूट मिलेगी।
  • इसी तरह जैसे 18 लाख रुपए की कार खरीदते हैं तो वाहन खरीदने वाले को 78248 रुपए की मेला छूट मिलेगी।
    दोपहिया वाहन में अपाचे 160 सीसी बाइक खरीदते हैं तो आपको करीब 7 हजार रुपए की मेला छूट मिलेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button