
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को घर से 3 शव बरामद हुए हैं, जिनमें पति-पत्नी व एक बच्चा शामिल हैं। तीनों के शव घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। घटना सिरोल स्थित हारखेड़ा की है। सुसाइड की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने एफएसल की टीम को बुलाया
जानकारी के अनुसार, घर दो दिन से बंद पड़ा हुआ था, घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। रविवार सुबह 11.20 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे पर शव लटके देख उनके होश उड़ गए। पुलिस के साथ मौके पर एफएसल की टीम भी पहुंच गई है।
फिलहाल, परिवार ने फांसी क्यों लगाई, इसका कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है।