
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुना-ग्वालियर इलाके में अकेले अडाणी ग्रुप ही में 3500 करोड़ का निवेश कर रहा है।
ग्वालियर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुई 4570 करोड़ के निवेश की घोषणा
मध्यप्रदेश में आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बड़ी घोषणाएं हुई। अडानी व अंबानी ग्रुप से कई इकाइयों को गुना – ग्वालियर क्षेत्र में स्थापित करने जा रही है। आज रीजनल कॉन्क्लेव में कम्पनियों द्वारा ग्वालियर- चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र की पूर्व स्थापित 5 इकाइयों द्वारा विस्तार कर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का पूंजी निवेश की घोषणा की गई है।
अडानी समूह का बड़ा निवेश
ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि द्वारा बड़ी घोषणा की गई। अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सीमेंट फैक्ट्री, शिवपुरी में डिफ़ेन्स सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री व बदरवास में संपूर्णता महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री का करेंगे स्थापना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट के क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीने से बात कर रहे थे।
अंबानी ग्रुप करेगा 150 करोड़ का निवेश
अंबानी समूह के प्रतिनिधि ने उर्वरक व बायो गैस क्षेत्र में 150 करोड़ की घोषणा की है। ग्वालियर की कम्पनी व 15 देशों में फूड प्रोसेसिंग कम्पनी के प्रतिनिधि ने कहा माधव राव महाराज की मदद से ग्वालियर में ट्रॉपिलाइट फूड्स की स्थापना हुई थी। आज कम्पनी देश व विदेश की सबसे बड़ी कम्पनी जैसे मैकडॉनल्ड इत्यादि को अपने प्रॉडक्ट्स देती है। ट्रॉपिकल फूड के प्रतिनिधि ने 500 करोड़ की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, जेसी मिल के मजदूरों की देनदारियां सरकार देगी, जिस तरह हुकुमचंद के मजदूरों को दिया है। वहीं मुरैना जिले के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी तथा बामोर में फायर ब्रिगेड स्टेशन जल्दी बनेगा।
एमपी का तीसरा कॉन्क्लेव
बता दें कि मध्यप्रदेश में 6 महीने में ये तीसरा कॉन्क्लेव है। इससे पहले जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं। उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।
नया इतिहास रचने के लिए तैयार है ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ग्वालियर में आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद, निवेशकों के स्वागत और नया इतिहास रचने के लिए ग्वालियर तैयार है। देखें वीडियो
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम डॉ. मोहन यादव ने पशु रक्षा वाहन को दिखाई हरी झंडी, देखें वीडियो

रोजगार मिलने की संभावना
इस दौरान जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एण्ड माण्डलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइज़ेज द्वारा अपनी इकाइयों का विस्तार कर लगभग 2 हजार 260 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे करीबन साढ़े 4 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
कॉन्क्लेव में ये मंत्री हुए शामिल
कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री ग्वालियर तुलसीराम सिलावट, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित 14 से ज्यादा मंत्री शामिल हुए।
इन कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
कॉन्क्लेव में अडानी पोट्र्स एवं एसईजेड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करन अडानी सहित रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इंडस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों की प्रमुख रूप से सहभागिता होगी। कॉन्क्लेव में विदेशों से भी कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान ग्वालियर पीसीबी क्लस्टर, स्टार्ट-अप सेक्टरों में अवसर व फुट वियर सेक्टर के अवसरों पर राउण्ड टेबल चर्चा होगी।
इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा संभावना
ग्वालियर-चंबल के भौगोलिक विस्तार के हिसाब से कॉन्क्लेव में संभावित निवेश से इंजीनियरिंग सेक्टर में 3 हजार, प्लास्टिक एंड पैकेजिंग सेक्टर में 3500, तकनीक क्षेत्र में 1200, आॅटोमोबाइल सेक्टर में 3 हजार, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 2500, कंज्यूमर प्रोडक्ट क्षेत्र में 1 हजार, सेवा क्षेत्र में 18 हजार, स्टील सेक्टर से 1 हजार, डिस्टलरीज एंड बेवरेज सेक्टर में 300 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना रहेगी।