
ग्वालियर। नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री पर ग्वालियर पुलिस का छापा मारा है। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में केमिकल की मदद से पेप्सी के स्टिंग ब्रांड की नकली कोल्ड ड्रिंक बन रही थी। कार्रवाई के दौरान 20 हजार से अधिक पैक्ड बॉटल मिली हैं। कंपनी की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई। पुलिस ने माल को जब्त कर फैक्ट्री संचालक पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

PEPSI कंपनी ने की थी शिकायत
दरअसल, पेप्सी (PEPSI) कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि ‘एनर्जी ड्रिंक STING’ उनकी कंपनी का एक प्रोडक्ट है। जिसे ग्वालियर में फर्जी तरीके से बनाया जा रहा हैं। शिकायत पर पुलिस ने ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शंकरपुर पुराने ताल के पास छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एसपी धर्मवीर सिंह यादव भी मौके पर मौजूद रहे।
ABHI नाम से रजिस्टर्ड थी कंपनी
फैक्ट्री में कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से STING कोल्ड्रिंक्स बनाने वाले केमिकल और बोतले मिली। पुलिस ने बातया कि यह फैक्ट्री लोकल प्रोडक्ट कोल्ड्रिंक्स के नाम से रजिस्टर्ड है। ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी में नकली कोल्ड्रिंक्स बन रही थी।
https://x.com/psamachar1/status/1803405943763247324
फैक्ट्री संचालक को लिया हिरासत में
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार से अधिक नकली STING कोल्ड्रिंक्स की भरी बोतले बरामद की है। साथ ही फैक्ट्री में मौजूद अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने फैक्ट्री संचालक आशीष शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Gwalior News : भितरवार में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, एक की हालत गंभीर