ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : जनसुनवाई में 3 बच्चों के साथ पहुंची महिला, खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास; देखें VIDEO

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में चल रही जन सुनवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान महिला के साथ तीन बच्चे भी थे। कलेक्टर ने मौके पर ही महिला को आर्थिक सहायता दिलाई। साथ ही संबल योजना के तहत मदद का भी आश्वासन दिया।

पिछोर इलाके की रहने वाली महिला के पति का 6 महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। तीन बच्चों की मां इस महिला के पास संबल कार्ड होने के बावजूद सरकारी मदद नहीं मिली।

संबल कार्ड होने पर भी नहीं मिली मदद

दरअसल, पिछोर इलाके के प्रेमपुरा की रहने वाली भूरी बेगम के पति सलमान खान का इसी साल 28 फरवरी में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। पति की मौत के बाद 3 बच्चों की मां भूरी को उसके ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया। भूरी बनो पिछले 6 महीने से सरकारी मदद के लिए भटक रही है। महिला के पास संबल कार्ड है। इसके बावजूद उसे उसके पति की मौत के बाद अंत्येष्टि के लिए सरकारी मदद नहीं मिली थी।

पेट्रोल की बोतल लेकर जनसुनवाई में पहुंची महिला

हादसे के दौरान राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली 4 लाख रुपए की मदद भी नहीं मिल पाई है। ऐसे में परेशान भूरी बाई अपने तीन बच्चों के साथ भूखों मरने की कगार पर पहुंच गई है। बार-बार चक्कर लगाने के बाद जब सरकारी मदद नहीं मिली तो मंगलवार को जनसुनवाई में वो पेट्रोल की बोतल अपने साथ लेकर पहुंची। खुदकुशी करने के इरादे से उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की। भूरी का कहना है कि उसे सरकारी मदद नहीं मिली तो वह यहीं कलेक्ट्रेट में मर जाएगी।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : इंदौर में 1.5 लाख रिश्वत लेते धार का आरक्षक गिरफ्तार; यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे थे रुपए

कलेक्टर ने CEO को दिए आदेश

इसके बाद कलेक्टर ने महिला की पूरी परेशानी सुनी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पिछोर जनपद पंचायत के सीईओ को फोन लगाया। और भूरी के पति की अंत्येष्टि की राशि के साथ ही सरकार की तरफ से हादसे के बाद मिलने वाली 4 लाख की राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर तत्काल भेजने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्ट्रेट से महिला को रेडक्रॉस के जरिए 10 हजार रुपए की तत्काल सहायता दिलवाई। वहीं बच्चों के खाने पीने का इंतजाम करने के लिए भीअधिकारियों को निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर के मॉल में घुसे आतंकवादी, ATS और पुलिस ने खाली कराया पूरा मॉल; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button