
मप्र के ग्वालियर में शनिवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अपहरण और हत्या का आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश परिहार पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भाग गया। पुलिस उसे शाम 4 बजे उम्र की तस्दीक के लिए सरकारी स्कूल पहुंची थी। जहां से वह फरार हो गया। इस मामले में एसपी अमित सांघी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
#ग्वालियर: दस साल बाद पकड़ा आरोपी, #पुलिस को चकमा देकर भागा, #सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मामले में तीन #आरक्षक_निलंबित।#MPNews #PeoplesUpdate @DGP_MP pic.twitter.com/EysJp0p2ww
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 24, 2022
क्या है मामला ?
बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले छात्र प्रांकुल शर्मा का जयपाल उर्फ मुकेश परिहार और उसके साथियों ने साल 2013 में अपहरण कर लिया था। बाद में डबरा के पास सिंध नदी में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। छात्र के अपहरण और हत्या में 9 साल से फरार आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश परिहार की लोकेशन पुलिस को दिल्ली में मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर पहुंची और उसे शुक्रवार को दिल्ली से पकड़ लिया। इस मामले में कुल 9 आरोपी थे। जिनमें 8 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, लेकिन इसने अपने आप को मृत घोषित कर रखा था।
छात्र की हत्या के बाद भी मांग रहे थे फिरौती
छात्र की हत्या करने के बाद भी आरोपी उसके परिवार से फिरौती की मांग करते रहे थे। बाद में छात्र का शव शिवपुरी में बरामद हुआ। आरोपी के माता-पिता भी इस वारदात में शामिल रहे थे। उनका सोचना था कि बेटे को मरा हुआ घोषित करके उसे गिरफ्तारी और कानूनी दाव पेंच से बचाया जा सकेगा। लेकिन, पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। यहां पर उसने नई पहचान के दस्तावेज भी बनवा लिए थे।
वारदात के समय 16 साल का था आरोपी
वारदात में शामिल हुआ तब जयपाल उर्फ मुकेश 16 साल का था। उसके नाबालिग होने के कारण पुलिस गफलत में थी। 9 साल बाद अब वह 25 का हो गया है। उसकी उम्र को लेकर ही छानबीन करने बहोड़ापुर पुलिस की टीम एसआई मोहन सिंह, हवलदार रवि पाठक उसे लेकर घासमंडी स्थित उसके स्कूल श्रीकृष्ण मेमोरियल शासकीय स्कूल पहुंचे थे। यहां वह उसकी अंकसूची को लेकर बात कर रहे थे, उसका एक हाथ रस्सी से बांधकर हवलदार पकड़े हुए था।
इसी समय वह चकमा देकर भागने लगा। हवलदार ने उसे पकड़ा तो वह धक्का देकर भाग गया। वह चंदन नगर की तरफ भागा है। वहां से मरघट शील नगर व आनंद नगर की ओर भाग सकता है। पुलिस उसी दिशा में तलाश कर रही है।
तीन पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
आरोपी को लेकर जाने की थाने में रवानगी तीन पुलिस कर्मियों की डली है जिसमें एसआई मोहन सिंह, हवलदार रवि पाठक व हवलदार रघुवीर पर उसे लेकर एसआई मोहन सिंह व हवलदार रवि पाठक पहुंचे थे। एक हवलदार गायब था। इस मामले में एसपी अमित सांघी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : इंडस्ट्रियल एरिया की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों ने छत से कूदकर बचाई जान; VIDEO देखें आग की लपटें