ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : लोडिंग वाहन में अचानक लगी भीषण आग, चंद मिनट में जलकर खाक हुई गाड़ी; देखें VIDEO

ग्वालियर। शहर के दाल बाजार में चौकी के पीछे खड़े लोडिंग वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते चंद मिनट में लोडिंग जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बाड़ा सब स्टेशन कि फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ये घटना शनिवार तड़के 4:20 बजे के करीब की बताई जा रही है।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

जानकारी के मुताबिक, शहर के दाल बाजार में शनिवार सुबह 4:30 बजे के करीब एक घर के बाहर खड़े लोडिंग वाहन में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लोडिंग गाड़ी का केबिन जलकर खाक हो गया। आग को लगता है देख गाड़ी के मालिक ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 1 गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाया लिया। बताया जा रहा है कि जिस लोडिंग गाड़ी में आग लगी थी वह नया बाजार में रहने वाले अजय पाल(40) पुत्र मातादीन पाल की बताई जा रही है।

गाड़ी का केबिन जलकर राख हो गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

इधर, गाड़ी मालिक ने बताया है कि वह कल रात लोडिंग चलाकर घर पहुंचा था। इसके बाद वह अपनी गाड़ी को घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के बाद खाना खाकर सो गया था, लेकिन सुबह जब आसपास के लोगों ने गाड़ी में आग लगते देखा तो तत्काल उनको सूचना दी गई। फिलहाल, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Gwalior News : वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, 2 छात्र घायल; जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button