ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, हादसे में होमगार्ड सैनिक की मौत; कुछ दिन पहले ही ट्रेनिंग कर लौटे थे

ग्वालियर में स्टेशन से फूलबाग जा रही कार अचानक से अनियंत्रित होकर आंबेडकर पार्क की रेलिंग और पोल से टकरा जाती है। टक्कर लगते ही एयरबैग भी खुला, लेकिन कार चला रहे होमगार्ड सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आगे बैठा दोस्त घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सैनिक का शव पीएम के लिए भेजा।

स्टेशन से लौट रहे थे घर

जानकारी के मुताबिक, बहोड़ापुर स्थित कैलाश नगर निवासी नितिन उर्फ नीतेन्द्र यादव (33) पुत्र रमेश यादव होमगार्ड सैनिक थे। मंगलवार रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद स्टेशन बजरिया का बोलकर निकले थे। स्टेशन बजरिया पर काम पूरा करने के बाद वह दोस्त विशाल कुशवाह के साथ वापस घर लौट रहे थे। कार नंबर एमपी 07 सीके – 3063 को होमगार्ड सैनिक नितिन ही चला रहे थे।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

कार जैसे ही फूलबाग पहुंची कि अचानक से नितिन का कार से नियंत्रण हट गया। कार मुख्य सड़क छोड़कर फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर कटे हुए पेड़ के ठूंठ से टकराई और एक लोहे के पोल से टकराने के बाद आंबेडकर पार्क की जालियों में जा घुसी। हादसे में नितिन और विशाल दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नितिन ने पहले ही दम तोड़ दिया था। विशाल कुशवाह की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: सीधी में सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौक पर मौत, पत्नी घायल

कुछ दिन पहले ट्रेनिंग कर लौटा था नितिन

बताया जा रहा है कि नितिन अभी कुछ दिन पहले ही जबलपुर से ट्रेनिंग कर लौटा है। हादसे में बुधवार को उसकी मौत हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुल गए। एयर बैग खुलने के बाद भी कार में बैठे दोनों युवक खुद को सुरक्षित नहीं कर पाए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से होमगार्ड सैनिक नितिन की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: नदी में मिला पटवारी का शव, तहसीलदार लापता; सीहोर में कार सहित बहे थे दोनों

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button