
ग्वालियर थाना के कुशवाहा मैरिज गार्डन में देर रात जमकर बवाल मचा। मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हे के दोस्त की दुल्हन के रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी। शादी समारोह में बारातियों के साथ हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#ग्वालियर: कुशवाहा मैरिज गार्डन में देर रात मचा बवाल, दूल्हे के दोस्त को दुल्हन के रिश्तेदारों ने पीटा#WeddingSeason #MPNews #Fight #MPPolice #Beaten #PeplesUpdate #Groom #Bride pic.twitter.com/uYEBjZ6YvC
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 4, 2022
जयपुर के युवक को बुरी तरह पीटा
जानकारी के मुताबिक, बारात राजस्थान के भीलवाड़ा से ग्वालियर आई हुई थी। दुल्हन के रिश्तेदारों ने बाराती को पीटा है। इसमें बारात में शामिल जयपुर निवासी मिराज नाम युवक को बुरी तरह पीटा गया है। वहीं मैरिज गार्डन में देर रात हंगामा मचने के दौरान दूल्हे का बैग भी गायब हो गया है।
पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद
इस मारपीट के पीछे पटाखे चलाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। वहीं फरियादी ने मामले की शिकायत ग्वालियर थाना में की है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Gwalior News : लोडिंग वाहन में अचानक लगी भीषण आग, चंद मिनट में जलकर खाक हुई गाड़ी; देखें VIDEO