
ग्वालियर में इन दिनों लूट, चोरी सहित अन्य वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी की वजह है कि जिले भर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। चोर-लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ये बात सिंधिया समर्थक एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कही है।
डबरा में हुई लूट की वारदातों के बाद नाराज इमरती देवी जमकर पुलिस पर भड़की और एसपी, एडिशनल की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए। साथ ही उन्होंने डबरा में बहुत बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
#ग्वालियर: #एडीजी के सामने भड़कीं #इमरती_देवी, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर #पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।@ImartiDevi @Dial100_MP #ADG #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Vt6AQziHGb
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) November 24, 2022
पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन : इमरती देवी
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने एडीजी श्रीनिवास वर्मा के सामने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने एडीजी श्रीनिवास वर्मा को बताया कि लगातार पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधिकारियों को घटनाओं से अवगत कराती रही हूं।
बावजूद इसके इनके द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। यही वजह है कि अनुभाग भर में अपराध बढ़ता जा रहा है, जिसके जिम्मेदार यह होंगे। वहीं इमरती देवी के नाराजगी के बाद एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मैं इस बात की रिपोर्ट ऊपर करूंगा, जिसके बाद इमरती देवी का गुस्सा शांत हुआ।
घटनाओं से एडीजी को कराया अवगत
एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बदलाव करेंगे और लापरवाही को ठीक करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इमरती देवी के द्वारा सभी घटनाओं से एडीजी श्रीनिवास वर्मा को अवगत कराया गया। वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डबरा सिटी थाना प्रभारी लुटेरा है। वे यहीं पर नहीं रुकी बल्कि कहा कि हमारी सरकार होने के बाद अपराध नहीं रुक रहे, पुलिस हमारी सुन नहीं रही। सीएम को चैलेंज देते हुए कहा कि मैं सीएम से भी कहना चाहती हूं कि डबरा में जो कांड हो रहे हैं, इनको बंद करा दें। नहीं तो हम इस डबरा में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे, अब अपराध को हम नहीं झेल पाएंगे।