ताजा खबरराष्ट्रीय

केरल : सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की इंतिहा, जूनियर्स के कपड़े उतारे, प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल, शराब के लिए पैसे भी लेते थे सीनियर्स

केरल। कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का एक बेहद शर्मनाक और दर्दनाक मामला सामने आया है। पांच सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

रैगिंग के नाम पर हैवानियत

शिकायत के मुताबिक, सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को पहले कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। इसके बाद उन्होंने उनके प्राइवेट पार्ट्स पर भारी वजन (डंबल) लटका दिया, जिससे असहनीय दर्द हुआ। इस क्रूरता के बाद भी उनका जुल्म यहीं नहीं रुका, बल्कि उन्होंने कंपास और अन्य नुकीली वस्तुओं से पीड़ित छात्रों के शरीर पर घाव कर दिए।

घाव होने के बाद उन्होंने उन पर लोशन लगाया ताकि दर्द और बढ़े। जब पीड़ित दर्द से कराहने लगे, तो सीनियर्स ने उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया, जिससे वे सांस तक नहीं ले पा रहे थे।

वीडियो बनाकर दी धमकी

इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और पीड़ितों को धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी से इस बारे में शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी रिपोर्टिंग से उनका एजुकेशनल भविष्य बर्बाद हो सकता है।

शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे आरोपी सीनियर

पीड़ितों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी छात्र हर रविवार को जूनियर्स से जबरन पैसे वसूलते थे, ताकि वे शराब खरीद सकें। जो छात्र पैसे देने से इनकार करते थे, उन्हें बुरी तरह पीटा जाता था।

हिम्मत जुटाकर पिता को बताई आपबीती

तीनों पीड़ित तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। इनमें से एक छात्र इस उत्पीड़न को और सहन नहीं कर पाया और उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया।

आरोपियों पर कार्रवाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस जघन्य रैगिंग कांड के खुलासे के बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया। साथ ही, पुलिस ने एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

तीन महीने पहले पिछले साल नवंबर 2024 में पहली बार जूनियर्स को प्रताड़ित किया गया। इसके बाद लगातार 3 छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा।

ये भी पढ़ें- भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु बने विजय मनोहर तिवारी, छह महीने से खाली था पद

संबंधित खबरें...

Back to top button