
मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर चर्चा में हैं। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची। वहां पर उन्होंने पंडोखर सरकार से पूछा कि उन्हें चुनाव में किसने हराया। पंडोखर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में आप जिस पार्टी में हैं, उसी के एक नेता ने आपको चुनाव हरवाया है। मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा। इमरती देवी का पंडोखर सरकार पहुंचकर सवाल पूछने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व मंत्री #इमरती_देवी ने #पंडोखर_सरकार के दरबार में लगाई पुकार पंडोखर सरकार से पूछा कैसे हराया था मुझे। पंडोखर सरकार ने दिया जवाब ,आप की अभी की ही पार्टी के एक नेता ने हराया था आपको। देखें #वायरल_वीडियो@ImartiDevi #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Zw8GKLeEY1
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 5, 2022
पंडोखर सरकार बोले- राजनीतिक भविष्य अच्छा होगा
बता दें कि डबरा की पूर्व विधायक व मंत्री तथा सिंधिया समर्थक इमरती देवी पिछले दिनों दतिया क्षेत्र के पंडोखर सरकार के दरबार में अपनी हार व कुछ व्यक्तिगत सवाल लेकर पहुंची। उन्होंने पंडोखर सरकार से पहला ही सवाल पूछा कि वे स्वच्छ राजनीति करती हैं, फिर भी वे हार गईं। उन्हें किसने हराया है।
इसके जवाब में पंडोखर सरकार ने बताया कि उन्हें उनकी वर्तमान पार्टी के ही एक नेता ने हराया है, लेकिन वे उसका अभी नाम नहीं बताएंगे। वे उसका नाम डबरा में होने वाले कार्यक्रम में बताएंगे। साथ ही पंडोखर सरकार ने कहा कि उनका राजनीतिक भविष्य काफी अच्छा होगा और उसमें विस्तार होगा। यही वजह है कि चुनाव हारने के बाद भी सरकार ने उन्हें निगम का अध्यक्ष बनाया है और मंत्री का दर्जा दिया है।
इमरती देवी ने अपनी नातिन को लेकर पूछे सवाल
इसके अलावा इमरती देवी ने दूसरा सवाल किया कि उनकी नातिन तीन साल की है, बोल नहीं पाती है। जिस पर पंडोखर सरकार ने कहा कि आपकी पोती को जुबान प्राप्त होगी, लेकिन पंडोखर सरकार धाम लेकर आएं। यहां आने पर ही इसका उपाय बताऊंगा। बता दें कि ग्वालियर में प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की कथा चल रही थी। इसमें विशेष आमंत्रण पर पंडोखर सरकार ने अपना दरबार लगाया था।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसा क्या कह दिया कि इमरती देवी के छलके आंसू; देखें VIDEO
इमरती देवी उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर हारीं
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाली इमरती देवी साल 2020 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर हार का सामना कर चुकी हैं। यह चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कई बार बीजेपी पार्टी के बड़े नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ चुकी हैं। मंच से पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कई बार कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता ऐसे हैं, जो मुझे आगामी विधानसभा चुनाव में हराना चाहते हैं।