
ग्वालियर। शहर में रात क्या दिन में ही खुलेआम शराब पीते कई लोग देखे जा सकते हैं। लेकिन, कभी आपने सड़क के बीचो-बीच किसी को शराब पीते हुए बहुत ही कम देखा होगा। ग्वालियर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शराब के शौकीन एक बुजुर्ग बीच सड़क पर कुर्सी रखकर जाम गटकते रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#ग्वालियर के दौलतगंज मुख्य मार्ग पर एक बुजुर्ग बीच सड़क पर अपनी कुर्सी रखकर जाम गटकते नज़र आये। राहगीरों को परेशानी हुई, मौके पर विवाद भी हुआ। आखिरकार परिजन पकड़कर घर ले गये। देखें #वीडियो#Drunk #Liquor #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Ic986WSOZ7
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) November 12, 2022
बीच सड़क पर लगाए पैग
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो ग्वालियर के दौलतगंज मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग बीच सड़क पर अपनी कुर्सी रखकर जाम गटकते नजर आ रहे हैं। साथ में एक अन्य व्यक्ति उनको पानी की बोतल देता भी नजर आ रहा है। वहीं सड़क से वाहन भी निकल रहे हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई तो मौके पर विवाद होने लगा। इसके बाद बुजुर्ग के परिजन उसे पकड़कर घर लेकर गए।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में कट लगने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा