
ग्वालियर। सिंधिया समर्थक एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में है। इमरती देवी और डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। इमरती देवी ने विधायक पर पार्षदों को बेचने का आरोप लगाया है। वहीं विधायक सुरेश राजे ने इसका विरोध करते हुए कहा है, जो खुद बिका हो वो क्या किसी पर आरोप लगाएगा। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर पहुंचे थे दोनों नेता
दरअसल, शनिवार को ग्वालियर के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सहराई गांव में लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार रात किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे सहित अन्य नेतागण भी पहुंच गए। खबर मिलते ही सिंधिया समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी वहां पहुंच गईं। लोगों की मांग थी कि मूर्ति की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं, क्योंकि पूर्व में भी मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। प्रशासन ने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया है तो पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने वहा एक कमरा निर्माण कराने की बात कही है।
मैं ऐसा विधायक नहीं हूं कि बुलाने पर आऊं : सुरेश राजे
मूर्ति खंडित होने पर विधायक सुरेश राजे वहां जमीन पर समाज के लोगों के साथ बैठ गए और उन्होंने कहा कि मैं ऐसा विधायक नहीं हूं कि किसी के बुलाने पर आऊं। मैं तो जहां मन होता है वहां पहुंच जाता हूं। इसको लेकर पास ही खड़ी इमरती ने तत्काल विरोध किया और फटकार लगाई। जिस पर विधायक भी तेज आवाज में चिल्लाने लगे। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर हुई बहस
इसके बाद डबरा नगर पालिका चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच बहस हो गई। इमरती देवी ने विधायक पर पार्षद बेचने के आरोप लगाए। विधायक सुरेश राजे ने कहा कि तुमने पार्षद खरीदे हैं। आग बबूला होकर इमरती देवी कहने लगीं तुमने पार्षदों को बेचा है। मैं गई थी ना नरोत्तम के पास बेचवे 10 पार्षद।
#ग्वालियर: #इमरती_देवी और विधायक #सुरेश_राजे के बीच बहस, दोनों में पार्षद ख़रीदने बेचने के आरोप प्रत्यारोप। देखें #वीडियो@ImartiDevi @sureshrajeINC #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4WcIpS5V0k
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 10, 2022
इस आरोप पर विधायक सुरेश राजे भी भड़क गए और चिल्लाते हुए कहा ये आरोप कैसे लगाया, मैंने कब बेचे पार्षद, किसको बेचे नाम बताओ। मेरे पार्षद किसने खरीदे बताओ। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। भीम आर्मी और समाज के लोग कहने लगे कि आपसी राजनीति में समाज का कार्यक्रम खराब नहीं कराओ।
ये भी पढ़ें: मंदसौर में धर्म परिवर्तन : प्यार के खातिर ‘इकरा’ बनी ‘इशिका’, हिंदू युवक से की शादी… अब इस बात का सता रहा डर