ग्वालियार। शहर में दुष्कर्म के बाद युवती से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। घर में अकेली रह रही है एक 18 वर्षीय स्टूडेंट से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक ने छात्रा को वीडियो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसी बीच छात्रा की शादी कहीं पर पक्की हो गई। जब युवक को रिश्ता पक्का होने की बात पता चली तो वह छात्रा की ससुराल पहुंच गया और वहां पर सबको वीडियो दिखा दिया। इससे छात्रा का रिश्ता भी टूट गया।
छत के रास्ते घर में घुसा पड़ोसी
हस्तिनापुर के सिरसौद गांव निवासी छात्रा अभी तीन महीने पहले बालिग हुई है। कुछ महीने पहले जब छात्रा घर पर अकेली थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाले वाला नरेश कुशवाह छत के रास्ते उसके घर में आ गया। यहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया।
बदनाम करने की धमकी दी
दुष्कर्म के बाद छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। बदनामी के डर से छात्रा चुप रही और नरेश ने इसका फायदा उठाया। वह लगातार छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। कई बार मिलने के लिए कहने लगा। छात्रा के बालिग होने पर परिजनों ने पास के ही एक गांव में उसका रिश्ता तय कर दिया। सगाई की तारीख तय ही की जा रही थी कि नरेश को इसकी भनक लग गई।
ससुराल पहुंचकर दिखाए वीडियो
इस पर नरेश छात्रा की होने वाली ससुराल पहुंच गया। वहां उसने लड़की से संबंध होने की बात कही और कुछ वीडियो भी दिखाए। इस पर लड़के वालों ने रिश्ता भी तोड़ दिया। जब यह बात छात्रा के घर वालों को पता चली तो पीड़िता ने पूरी बात बताई। इसके बाद वह हस्तिनापुर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी नरेश पर केस दर्ज कर लिया है।