
भिंड में भाटनताल स्थित नवग्रह मंदिर से चोर शनिदेव की मूर्ति चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर ट्रस्ट के लोगों को मूर्ति बरामद कर दी गई, लेकिन ट्रस्ट के लोगों ने मूर्ति यमराज की कहकर लेने से इनकार कर दिया। फिलहाल यमराज की मूर्ति थाने के मालखाने में हैं।
ये भी पढ़ें: मसाला व्यापारी से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड
ट्रस्ट ने कहा मूर्ति शनिदेव की नहीं है
दरअसल, ये मामला लहार थाना क्षेत्र का है। जहां 21 जनवरी की रात चोर भाटनताल स्थित नवग्रह मंदिर से शनिदेव की मूर्ति चुराकर ले गए थे। वहीं पुलिस ने एक मूर्ति 2 फरवरी को बरामद की। इसके बाद लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने मंदिर ट्रस्ट के साथ बैठक की, लेकिन ट्रस्ट ने यह मूर्ति नहीं ली। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार महते का कहना है कि पुलिस जो मूर्ति दे रही है वह शनिदेव की नहीं है।
ये भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग ने देखी काटजू अस्पताल की सुविधाएं, 5 टीकाकरण मोबाइल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वीडी शर्मा को ज्ञापन देकर बताया मामला
शनिदेव की मूर्ति चोरी होने पर श्रद्धालुओं ने बीते दिनों बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया था। वीडी शर्मा ने लहार पुलिस को इस घटना को गंभीरता से लिए जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस को मढ़ी जैतपुरा गांव में मूर्ति मिली। पुलिस ने मूर्ति को थाने लाकर मालखाने में रख दिया है।
मंदिर ट्रस्ट समिति ने बताई यमराज की मूर्ति
जब इस मूर्ति की पहचान मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्यों से कराई गई। ट्रस्ट के लोगों ने इसे यमराज की मूर्ति कहकर लेने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति के एक हाथ दंड और दूसरे हाथ में पांस है। यह भैंसा पर सवार है। न्याय के देवता शनिदेव के भैंसा पर सवार होने का किसी भी धार्मिक ग्रंथ में उल्लेख नहीं है।
मैं मूर्ति को नहीं पहचानता: एसडीओपी
लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने कहा, मूर्ति शनिदेव की है यमराज की, मैं नहीं पहचानता। बरामद मूर्ति को मालखाने में रखवाया गया है। ट्रस्ट के सदस्यों से बातचीत हुई थी। इस पर निर्णय हुआ है कि मूर्ति स्थापना का कोई मुहूर्त नहीं है। चैत्र नवरात्रि में मुहूर्त आएगा तो मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में कोच रेस्टोरेंट तैयार, 24 घंटे मिलेगा लजीज व्यंजन का स्वाद, टूरिस्ट को करेगा आकर्षित