ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में वकील vs पुलिस : वकीलों ने किया चक्का जाम… पटवारी, आम जनता और पत्रकारों से की अभद्रता, जानें क्या है पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वकील और पुलिस के आपसी विवाद की वजह से शहरवासियों को काफी परेशानी हुई। शुक्रवार को गुस्साए वकीलों ने जिला कोर्ट के बाहर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद काफी घंटे तक यहां लंबा जाम लग गया। जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वकीलों ने महिलाओं, पटवारी और पत्रकारों के साथ अभद्रता की, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

क्या है पूरा मामला

दरसअल पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद ये नौबत बन आई। वकीलों के शिकायती आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, ग्वालियर ने प्रदर्शन किया।  शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बार के सदस्यों ने मेट्रो टॉवर गेट पर एकत्रित होकर रास्ता बंद कर दिया।

वहीं जाम की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के 2 एडिशनल एसपी, एसडीएम, और सीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। वहीं ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने वकीलों से चर्चा कर उन्हें समझाइश देकर धरने को खत्म करवाया। दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

देखें वीडियो…

ये भी पढ़ें- सीहोर में वृद्धा की हत्या : पहले 70 वर्षीय महिला का घोंटा गला… फिर पैर काटकर निकाल ले गए चांदी के कड़े

संबंधित खबरें...

Back to top button