ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिकरौदा चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची घायल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भाई-बहन और भांजे की मौत
जानकारी के मुताबिक, सिकरौदा चौराहे के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि भाई अपनी बहन को बाइक से छोड़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के नीचे बाइक दब गई। बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घटनास्थल पर भाई-बहन और भांजे ने दम तोड़ दिया।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1811680999325229275
इलाके में अभी तनाव बना हुआ है। गुस्साए लोगों द्वारा चक्काजाम करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हालात को काबू करने में लगी हुई है।