ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन और भांजे की मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिकरौदा चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची घायल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

भाई-बहन और भांजे की मौत

जानकारी के मुताबिक, सिकरौदा चौराहे के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि भाई अपनी बहन को बाइक से छोड़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के नीचे बाइक दब गई। बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घटनास्थल पर भाई-बहन और भांजे ने दम तोड़ दिया।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1811680999325229275

इलाके में अभी तनाव बना हुआ है। गुस्साए लोगों द्वारा चक्काजाम करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हालात को काबू करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में मिलीं BSF की लापता 2 लेडी कॉन्स्टेबल, पूछताछ में बोलीं- अपनी मर्जी से एक साथ गए… आखिरी बार 6 जून को देखा गया था

संबंधित खबरें...

Back to top button