ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन, पुराने जयारोग्य अस्पताल और नवीन अस्पताल के बीच निकली रोड को अस्पताल परिसर में शामिल करने की मांग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर्स की मांग है कि पुराने जयारोग्य अस्पताल कैंपस और नवीन अस्पताल के बीच निकली रोड को अस्पताल परिसर में ही शामिल कर लिया जाए।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि, एक तरफ पुराने जयारोग्य अस्पताल परिसर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलोजी, रेडियोलोजी, कैंसर यूनिट आदि महत्वपूर्ण विभाग संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई विभागों को नवनिर्मित 1000 बिस्तर के अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। इस कारण मरीजों और चिकित्सकों को इस अस्पताल परिसर से नवनिर्मित अस्पताल में जाना आना पड़ता है।

जूनियर डॉक्टर्स ने दी चेतावनी

जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि रात के समय महिला मेडिकल स्टाफ को रोड पार करके जाने में परेशानी होती है। डॉक्टर्स को भी रात के समय रोड पार करके जाना आना पड़ता हैं। ऐसे रोड क्रॉसिंग करते वक्त तेज रफ्तार वाहनों से डॉक्टर हादसे का शिकार हो रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

जूनियर डॉक्टर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन यहां गेट पर एक्सीडेंट होते रहते हैं। हाल ही में पीजी डॉक्टर का एक्सीडेंट हुआ है, वे वेंटिलेटर पर है। ऐसे में डॉक्टर्स की मांग है कि पुराने जयारोग्य अस्पताल कैंपस और नवीन अस्पताल के बीच निकली रोड को अस्पताल परिसर में ही शामिल कर लिया जाए जिससे कि बार-बार पुराने अस्पताल में आने-जाने की परेशानी को खत्म किया जा सके।

ग्वालियर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button