
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गाड़ियों में आग लगाने वाले सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उसकी गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक कर दिया था। उसे सबक सिखाने के इरादे से उसने गर्लफ्रेंड की गाड़ी में आग लगा दी। लेकिन पार्किंग में खड़े छह वाहन जल गए। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राजकमल अपार्टमेंट का है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना 8 सितंबर की रात 1.30 बजे विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित राजकमल अपार्टमेंट की है। जहां पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लग गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे बुझाया। इस अग्निकांड में छह वाहन जल गए थे। शुरूआत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही थी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना की जांच के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तब पता चला कि एक युवक ने स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। जिसकी वजह से स्कूटी के साथ वहां खड़े अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए।
दोस्त की कार से पहुंचा था आरोपी
सीसीटीवी में युवक जिस कार से वहां आया, उसका नंबर भी दिखाई दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि, कार यूपी नंबर की थी और यहां गांधी नगर में रहने वाले कल्याण सिंह की थी। कार मालिक कल्याण सिंह से पूछताछ में सामने आया कि, घटना वाली रात उनके घर कुछ दोस्त इकट्ठा हुए थे। पार्टी के दौरान एक कॉमन फ्रेंड संजय किरार निवासी गुढ़ी-गुढ़ा का नाका कार को चुपचाप ले गया था। कल्याण ने कार गायब होने के बाद पड़ाव थाने को भी इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Sagar Crime News : बेटे का गला घोंटा, बेटी को दिया जहर फिर मां ने खुद लगाई फांसी