ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, मुंह पर टेप और पैर रस्सी से बंधे मिले

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला है। गोला का मंदिर इलाके में घर में फंदे पर युवक का शव लटका मिला है। इस दौरान युवक का मुंह पर टेप लगा मिला, पैर रस्सी से बंधे मिले। सूचना मिले पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।

कोचिंग से लौटी बहन तो फंदे पर लटका मिला भाई

गोला का मंदिर इलाके के प्रीतम विहार कॉलोनी में किराए के घर में रहने वाले 20 वर्षीय अजय शर्मा का शव उसी के घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बहन जब कोचिंग से लौटी तो मामले का पता चला।

शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा

मृतक की मां को उनके बेटे अजय की संदिग्ध हालत में शव मिलने की जानकारी दी गई। जिसके बाद मां ने पुलिस फोन पर बात की और कहा कि बेटे का शव मेरे ग्वालियर आने के बाद ही कमरे से बाहर निकाला जाए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के शव कमरे में रखा छोड़ दिया है। उसकी मां के ग्वालियर आने के बाद इस मामले की पड़ताल होगी। अभी शव पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं भिजवाया गया है। फिलहाल, पुलिस मृतक की मां के ग्वालियर पहुंचने का इंतजार कर रही है।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button