ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दबोचे सोशल मीडिया के रंगबाज, हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर करते थे गुंडागर्दी

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर तमंचे और पिस्टलों के साथ वीडियो बनाने वाले तीन लड़कों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। तीनों ग्वालियर में अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। पुलिस को कुछ समय से इनकी शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों के नाबालिग हैं। इनकी उम्र 6 से 17 वर्ष के बीच है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवकों में शिवांग भार्गव (17), सूरज उर्फ छोटू कठेरिया (16) और गोलू गौड़ (16) है।  तीनों सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो डालते रहते हैं। इनमें वे अवैध हथियारों के साथ दिख रहे हैं। एक वीडियो में एक बाइक पर चार युवक दिख रहे हैं, जिनमें से एक अवैध तमंचा लहरा रहा है।

दो तमंचे, 7 कारतूस बरामद

एक अन्य वीडियो में युवक कट्टा चूम रहा है। इसमें कैप्शन में लिखा है, घसियारी मंडी को फिर से मिर्जापुर बनाएंगे। इसी के आगे लिखा है- कांड भी बड़ा होगा और नाम भी बड़ा होगा। एक अन्य वीडियो में कार पर युवक पिस्टल लहरा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा है- नाम दादा छोटू कठेरिया। जब तक सूरज चांद रहेगा, दूधिया गैंग का नाम रहेगा।पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचों के साथ ही 7 कारतूस बरामद किए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button