
ग्वालियर। दिल्ली से भोपाल लौट रही वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार शाम को ट्रेन ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई। जिसकी वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रेन लगभग 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही, रेलवे के टेक्निकल स्टाफ द्वारा बोनट को ठीक किया गया जिसके बाद उसे रवाना किया गया।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, गुरुवार देर शाम वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होकर भोपाल की तरफ आ रही थी। उसी दौरान ग्वालियर जिले के डबरा रेलवे स्टेशन के पास एक गाय दौड़ती हुई ट्रेन के सामने आ गई और वंदे भारत ट्रेन से टकरा गई। जब वंदे भारत ट्रेन गाय से टकराई तब यह ट्रेन स्टेशन से रवाना हो रही थी, इसलिए स्पीड भी बेहद कम थी। गाय के टकराने के बाद ट्रेन का आगे का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे ठीक किया। जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया।
वीडियो हुआ वायरल
घटना के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, हादसे के बाद ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है। ग्रामीण इलाके में यह ट्रेन पहली बार रुकी थी इसलिए इस बात की जानकारी लगते ही आसपास के गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को दूर किया और उसके बाद वंदे मातरम ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
बता दें कि, हाल ही में इस वंदे भारत ट्रेन को न्यू दिल्ली से भोपाल रानी कमलावती तक शुरू किया गया है। हादसे की यह पहली घटना सामने आई है।
#मध्य_प्रदेश : #दिल्ली से #भोपाल लौट रही #वंदे_भारत_एक्सप्रेस से टकराई #गाय। ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त। #ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा।@BhopalDivision @RailMinIndia #VandeBharatExpress #VandeBharatTrain #TrainAccident #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/K6TLElHJPQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023