राष्ट्रीय

राजस्थान में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 43; असम सरकार ने नाइट कर्फ्यू का किया एलान

राजस्थान में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में आज 21 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से जयपुर में 11, अजमेर में 6, उदयपुर में 3 के और महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। हालांकि कोरोना से निपटने के लिए यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

असम में नाइट कर्फ्यू लागू

देश में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के बीच कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इस दौरान शनिवार को असम सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने शनिवार को एक एसओपी जारी करके इसकी घोषणा की। नए आदेश के अनुसार रात 11.30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।

कर्नाटक में कोरोना विस्फोट

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के मेडिकल में कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सभी छात्रों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button