
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में मंगलवार को EOW उज्जैन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। EOW उज्जैन की टीम ने पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पटवारी ने फरियादी बसंतीलाल पटेल से जमीन के बटांकन के लिए 20 हजार रुपए राशि की मांग की थी। बता दें कि आरोपी पटवारी बाबूलाल पांचाल पटवारी हल्का जिले के मिर्जापुर देवास में पदस्थ है। फरियादी द्वारा 8 हजार रुपए की राशि पटवारी को पूर्व में दी जा चुकी है। फिलहाल, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर निकट स्थित निवास पर कार्रवाई जारी है।
#देवास : #EOW_उज्जैन ने देवास के #पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर निकट स्थित निवास पर कार्रवाई जारी, बसंती लाल पटेल से ज़मीन बटांकन के लिए मांगी थी 20 हज़ार घूस, देखें #Photo #EOW #Ujjain #Dewas #Bribe #Patwari #MPNews… pic.twitter.com/FXezbeZAiY
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023