ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना पुलिस ने गुम हुए 38 मोबाइल खोजकर लौटाए, करीब 4 लाख के फोन मालिकों को सौंपे

गुना। जिले में गुम हुए मोबाइल फोन खोजने के लिए गुना पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देश पर मोबाइलों को खोजने और उनके असली मालिकों को लौटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने हाल ही में करीब 4 लाख रुपए मूल्य के 38 गुम हुए मोबाइल खोज निकाले और उन्हें उनके मालिकों को लौटाया।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा। मोबाइल पाकर लोग बेहद खुश हुए और पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने पर लोगों द्वारा थानों में लगातार शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मोबाइल खोजने की दिशा में तत्परता से कार्य करती है।

थाना स्तर पर विशेष कार्रवाई

गुम हुए मोबाइल खोजने के लिए थाना स्तर पर विशेष कार्रवाई की जाती है। इस प्रक्रिया में संचार साथी पोर्टल का उपयोग किया जाता है। जब किसी गुम मोबाइल में नया सिम कार्ड डाला जाता है, तो इसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से मिलती है, जिससे मोबाइल को ट्रेस करना आसान हो जाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल गुम हो जाए, तो तुरंत संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

देखें वीडियो….

इनको मिले गुम मोबाइल

इस अभियान के तहत जिन लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए। इनमें आदर्श यादव, मेहरवान सिंह यादव, संजीव यादव, मेहरवान धाकड़, सुरेंद्र सिंह, हरिचरण चंदेल, पवन कुमार, राजेंद्र साहू, दिलवर खॉन, सोनू कुशवाह, बसीम खॉन, मुकेश केवट, सुंदरलाल लोधा, सतीश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश शर्मा, रमेश अहिरवार, मनोज अहिरवार, रमेश मांगीलाल, मनीषा ओझा, महेंद्र हल्कैया, नारायण सिंह, राहुल बसोरीलाल, भूरा बंजारा, नीरज मीना, पप्पू जोगी, जितेंद्र कुशवाह, कमल सिंह सोधिया, मयंक अग्रवाल, कमलेश भील, धनंजय गिरी, गोविंद्र दौलतराम, समरत सिंह, राजकुमार रघुवीर सिंह, समंदर सिंह, गजराज सेहरिया, भरत सिंह कुशवाह, सुनील जाटव और अनिल शर्मा शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button