गुना। जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत मां भगवती पेट्रोल पंप पर हुई लाखों रुपए की चोरी का गुना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक लोथा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 1.91 लाख रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
क्या है मामला?
दरअसल, 18 दिसंबर 2024 को मां भगवती पेट्रोल पंप, गादेर के मैनेजर दीपक लोथा ने पुलिस को सूचना दी थी कि 17-18 दिसंबर की मध्य रात्रि दो अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 1.98 लाख रुपए चोरी कर लिए। इस सूचना पर धरनावदा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया। एसडीओपी राघौगढ़, दीपा डोडवे के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) गठित किया गया। टीम में धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे और साइबर सेल सहित 7 सदस्य शामिल थे।
पूछताछ में कबूली वारदात
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र का उपयोग कर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया। शक की सुई फरियादी और पेट्रोल पंप मैनेजर दीपक लोथा पर गई। पुलिस ने जब दीपक से सख्त पूछताछ की, तो उसने अपने दो साथियों, देवेन्द्र लोथा और प्रीतम लोथा, के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने दीपक लोथा और उसके साथी देवेन्द्र लोथा (18) और प्रीतम लोथा (26) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 1.91 लाख रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक कुल्हाड़ी और एक सरिया बरामद किए गए।
One Comment