ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त गुना पुलिस, 50 हजार के जुर्माने के साथ 88 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई

गुना। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह कुशवाह ने गुना शहर के आरोन बस स्टैंड और जयस्तंभ चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

हूटर लगे वाहन पकड़े

इस चेकिंग अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से हूटर लगाए 7 वाहन पकड़े गए। इसके अलावा शराब के नशे में बाइक चला रहे एक युवक और एक ऑटो रिक्शा चालक पर भी जुर्माना लगाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। कुल 88 वाहन चालकों से 50,000 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

देखें वीडियो…

पुलिस ने नियमों का पालन करने की दी सलाह

पुलिस ने वाहन चालकों और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने वाहन चलाते समय शराब या किसी अन्य प्रकार के नशे का सेवन न करने, सर्दियों में कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और फॉग लैंप का उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की।

साथ ही ओवरटेकिंग के दौरान सावधानी बरतने, वैध दस्तावेज रखने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई। पुलिस ने लोगों को तेज गति और गलत दिशा में वाहन चलाने से बचने, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने का संदेश दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button