गुना। जिले में अवैध उत्खनन पर सख्ती दिखाते हुए गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने आज जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की।
अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए विशेष टीम गठित कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। टीम ने उन स्थानों पर कार्रवाई की, जहां खदान स्वीकृत सर्वे नंबर के बजाय अन्य स्थानों से अवैध खनन हो रहा था।
इन स्थानों पर की गई कार्रवाई
कुंभराज तहसील के ग्राम भमावद में पार्वती नदी पर चल रहे अवैध उत्खनन पर एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय और एसडीएम राघोगढ़ विकास कुमार आनंद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इसमें 3 भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 17 खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली और 1 पोकलेन मशीन को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार गजेंद्र सिंह लोधी, अमिता सिंह तोमर, नायब तहसीलदार सुनील वर्मा और रेणु कांसलीवाल उपस्थित रहे।
बरखेड़ी तहसील सिंध नदी में रेत का अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, तहसीलदार जीएस बैरवा सहित मौके पर पूरी टीम उपस्थित रही।
एसडीएम महेश बमन्हा के नेतृत्व में ग्राम ढीमरयाई, आरोन तहसील के ग्राम ढीमरयाई में रेत का अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई। जब्त वाहन को थाना आरोन ले जाया गया।
एसडीएम शिवानी पांडे के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए लहरघाट तहसील गुना से 3 ट्रैक्टर एवं ट्राली जब्त किए।
कलेक्टर का निर्देश और अपील
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने इन घटनाओं पर सतत निगरानी रखने और अवैध उत्खनन रोकने के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। जुर्माना लगाने और जब्त वाहनों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध उत्खनन की सूचना प्रशासन तक पहुंचाएं।