
गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिलेभर अवैध बसों और अवैध वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को आरटीओ विभाग के द्वारा गुना-शिवपुरी हाईवे पर बायपास मार्ग के पास सघन चेकिंग की गई। इस दौरान करीब 30 यात्री बसों को चेक किया गया।
क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया
आरटीओ अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य ने बताया कि चेकिंग के दौरान फर्स्ट एड बॉक्स, नंबर प्लेट, बिना वर्दी के चालक एवं बसों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें दो बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठने के साथ एक बस बिना परमिट की चलती हुई, जिसे जब्त करते हुए आरटीओ ऑफिस में रखवाया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान 22 हजार रुपए रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया।
चेकिंग की कार्रवाई जारी रहेगी
कार्रवाई के दौरान धरनावदा उड़नदस्ता में संतोष सिंह तोमर, विवेक दुबे, कृष्णवीर रघुवंशी, ध्रुव मीना शामिल रहे। वैश्य ने बताया कि जिले में अवैध वाहनों के खिलाफ चेकिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, SDM और तहसीलदार ने लिए छात्रों के बयान