
गुना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना की एनसीसी इकाई डी-कंपनी ने पृथ्वी दिवस मनाया। पुनीत सागर अभियान-2023 के तहत गुना के गोपालपुरा डेम की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। गोपालपुरा डेम का भ्रमण किया। इस दौरान वहां के चौकीदार रामकिशोर सिंह से गोपालपुरा डेम में की जाने वाली मछलियों की खेती की जानकारी ली।
बता दें कि ये आयोजन 35वीं वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष के आदेश एवं एडम अफसर आंचल कुमार, सूबेदार मेजर जयराम जाट के मार्गदर्शन में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी.के. तिवारी की सहमति तथा कैप्टन मनोज कुमार भिरोरिया के नेतृत्व में किया गया है।
NCC कैडेटों की भूमिका को बताया
इस अवसर पर कैप्टन भिरोरिया ने पृथ्वी दिवस के महत्व को बताते हुए मध्य प्रदेश एवं गुना जिले की जैव विविधता के बारे में बताया। साथ ही पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेटों की भूमिका को बताया। इसके बाद सभी ने स्वल्पाहार किया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीनियर कैडेट आदित्य जाट ने किया एवं आभार सीनियर कैडेट ज्तोति कुशवाह ने माना।