
गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल पक्ष के पांच लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट कर दरिंदगी की हदें पार कर दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस को राजगढ़ जिले के करनवास थाना भेजा गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरी घटना धरनावदा थाना क्षेत्र के तिनस्याई डैम की है, जहां रहने वाली महिला की शादी राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव में हुई थी। 13 दिसंबर की रात को एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। इस घटना को महिला की जेठानी ने देख लिया और सास-ससुर को सूचित किया। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट की।
मामला यहीं नहीं रुका, ससुराल पक्ष के आरोपी महिला को बाइक पर बैठाकर गोपीसागर बांध के पास ले गए और वहीं पर छोड़ दिया। किसी तरह महिला अगले दिन धरनावदा थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
शून्य पर एफआईआर दर्ज
धरनावदा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शून्य पर एफआईआर दर्ज की और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया। केस डायरी को अब करनवास थाना स्थानांतरित कर दिया गया है। पीड़िता ने अपनी सास, ससुर, जेठानी सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
(इनपुट -राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- इंदौर : MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, कड़ाके की ठंड में ऑफिस के बाहर बैठे रहे स्टूडेंट