इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Guna News : हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी, बदमाश ने पहले बजरंग बली को किया प्रणाम, फिर प्रतिमा से मुकुट समेत चांदी के आभूषण ले गए चोर

गुना। जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी परिसर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने वारदात के दौरान इतनी फुर्ती दिखाई कि उन्हें सुरक्षा गार्ड पर काबू पाने और तीन अलग-अलग मंदिरों में चोरी करने के लिए सिर्फ 6 मिनट का ही समय लगा। चोर अपने साथ CCTV की DVR भी ले गए। वहीं कैंट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

बड़ी दान पेटी तोड़ने का किया प्रयास

जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 3 बजे मंदर परिसर में घुसे चोरों ने सबसे पहले सुरक्षाकर्मी शिशुपाल यादव को पानी की टंकी के पास बांध दिया। इसके बाद हनुमानजी के गर्भगृह में प्रवेश कर श्रृंगार सामग्री और लगभग 15 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। इसके बाद मंदिर के दूसरी ओर विराजमान सिद्धबाबा, मां दुर्गा के मुकुट भी चोरी किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक दोनों मंदिरों की दान पेटी भी गायब है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हनुमान मंदिर में रखी एक बड़ी दान पेटी तोड़ने का प्रयास किया, जिसमें वे असफल रहे।

चोर मंदिर से CCTV की DVR भी ले गए

शुरुआती आंकलन कर मंदिर प्रबंधन 4 से 5 लाख रुपए के जेवर और नकदी गायब होने की जानकारी दे रहा है। तड़के 4 बजे मंदिर प्रबंधन को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पदाधिकारियों के हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 7 बजे गुना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और घटनाक्रम की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज रिकॉर्ड करने वाला डीवीआर चोरी कर लिया है।

लूट की यह वारदात मंदिर में लगे CCTV में कैद हुई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बदमाश ने गर्भगृह के अंदर प्रवेश करने के बाद आभूषण चुराए। वहीं, दूसरे बदमाश के हाथ में कटर भी था, जिससे आभूषणों को काटकर वह निकाल रहा था।

देखें वीडियो…

पहले भी हो चुकी चोरी की वारदात

गौरतलब है कि हनुमान टेकरी मंदिर 18-19 जून 2020 की दरमियानी रात भी चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है। इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने 4 साल बाद 26 मई 2024 को पकड़ा था। पुलिस इस सफलता का जश्न मना ही रही थी कि बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर दी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर-भोपाल हाईवे पर हादसा : तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, दो लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button