भोपालमध्य प्रदेश

छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच… आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर

गुना जिले के चांचौड़ा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में ग्वालियर आईजी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं और छात्राओं ने रैली निकालकर उग्र प्रदर्शन करते हुए आरोपितों को फांसी देने की मांग की है। दोपहर को नगर के वार्ड क्रमांक 9 में आरोपित का घर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है।

महिलाओं और छात्राओं ने किया प्रदर्शन

बीनागंज-चांचौड़ा में रविवार की सुबह 11.30 बजे सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं और महिलाएं घरों से बाहर निकली। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की। एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी रैली निकालकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की है।

थाना प्रभारी को आधी रात को हटाया

नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में आइजी ने बीती आधी रात को थाना प्रभारी रवि गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह अब बलवीर सिंह गौर को चांचौड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। गैंगरेप पीड़िता की पिता ने 8 दिन पहले थाना प्रभारी को आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि चांचौड़ा के युवक स्कूल जाते समय उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते है, लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी चांचौड़ा ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपितों के घरों पर दोपहर एक बजे बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई। अभी हाल में बीनागंज में तीन आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढहाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। अपर कलेक्टर आदित्य सिंह और एडीशनल एसपी विनोद सिंह मौके पर मौजूद थे।

थाना प्रभारी के ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

पीड़िता के पिता ने कहा कि थाना प्रभारी रवि गुप्ता के प्राइवेट ड्राइवर संजू माली ने भी उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता के पिता ने कहा कि जब थाना प्रभारी का ड्राइवर ही दुष्कर्म कर रहा है, तो ऐसे में थाना प्रभारी से क्या न्याय की उम्मीद की जा सकती है। एडिशनल एसपी विनोद सिंह ने बताया कि चांचौड़ा थाने में जब यहां पदस्थ ड्राइवर अवकाश पर जाता था, तब थाना प्रभारी आरोपित संजू माली को वाहन चलाने के लिए बुलाते थे। यह थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर था, यह सही बात है।

विधायक-पूर्व विधायक ने भी किया धरना-प्रदर्शन

नाबालिग छात्रा के साथ गलत हरकत से क्षेत्रवासी गुस्से में आ गए और प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर कर धरना देना शुरू कर दिया। वहीं शनिवार को चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने सड़क पर धरना दिया और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की बात कही। वहीं पूर्व विधायक ममता मीणा भी मौके पर पहुंचे और नगरवासियों के साथ अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें: खरगोन टैंकर ब्लास्ट : 7 और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 9 लोगों की मौत; आधा दर्जन की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button