ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : ASP के ड्राइवर को लगी गोली, पिस्टल की सफाई करते समय हुआ फायर; पैर फ्रैक्चर

गुना। एडिशनल एसपी के ड्राइवर को पिस्टल चेक करते समय गोली लग गई। गोली लगने से उनके घुटने के नीचे चोट आई और वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर में फ्रेक्चर होने की खबर है। इस घटना के बाद कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

पैर में घुटने के नीचे लगी गोली

दरअसल, एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर के ड्राइवर महेश धाकड़ को शनिवार सुबह गोली लग गई। यह हादसा तब हुआ जब उनके गनमैन संतोष रघुवंशी पिस्टल चेक कर रहे थे। पिस्टल को चेक करने के बाद उन्होंने मैगजीन पिस्टल में लगा दी, लेकिन गलती से पिस्टल कॉक हो गई और ट्रिगर दब गया। गोली सामने बैठे ड्राइवर महेश धाकड़ के पैर में घुटने के नीचे जाकर लगी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर में फ्रेक्चर होने की खबर है।

देखें वीडियो…

आरक्षक खतरे से बाहर

गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया, उन्हे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर में फ्रेक्चर बताया है। एसपी संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि ASP के निवास पर उनका गनमैन पिस्टल की साफ-सफाई कर रहा था, तभी एक राउंड फायर हो गया और ड्राइवर के पैर में गोली लग गई। आरक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Indore Viral Video : हॉस्पिटल में एंट्री की बात को लेकर महिला गार्ड से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button