
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। राजस्थान में बन रहे दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि दो वेदर सिस्टम के चलते ग्वालियर-चंबल, सागर, भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां शीतलदिन रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभाग, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, दमोह, बैतूल, इंदौर, धार, खंडवा और खरगोन जिले में तीव्र से शीतलदिन से शीतलदिन रहने की संभावना है। वहीं 24 से 30 जनवरी तक इंदौर में तीव्र सर्दी का आखिरी दौर दिखाई देगा और फरवरी में राहत मिलेगी।
बारिश और कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने भोपाल, रीवा, सागर, विदिशा, रायसेन, शहडोल, मंडला, बालाघाट, सिवनी, मुरैना, भिंड और दतिया जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में लगातार गिरावट जारी है। प्रदेश के 2 दर्जन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है।
यहां रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभागों में घना कोहरा छा सकता है।
इन जिलों में तापमान गिरा
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौगांव में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 और रीवा में 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। वहीं भोपाल, इंदौर, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन और छिंदवाड़ा में पारा 4 डिग्री लुढ़का। इसके साथ ही दमोह, जबलपुर, मंडला, नौगांव, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, धार, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन और रायसेन में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया।
यहां हुई बारिश
प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। जिसमें भिंड, धार, रायसेन, अलीराजपुर, बड़वानी, रतलाम, शाजापुर, भोपाल, खरगोन, हरदा, उज्जैन, शिवपुरी, सीहोर, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, दतिया, झाबुआ, पचमढ़ी, कटनी, रीवा, पन्ना, सिवनी, सीधी, शहडोल, सागर, जबलपुर, अनूपपुर, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला, उमरिया, सिंगरौली, सतना, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, छतरपुर, बालाघाट और निवाड़ी शामिल हैं।