ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना में 3.36 क्विंटल गांजा पकड़ाया : राघौगढ़ के ग्राम मोतीपुरा में हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जब्त किए 35 लाख के पौधे

गुना। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्‍त नशा का‍रोबारियों पर सख्‍त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राघौगढ़ पुलिस ने ग्राम मोतीपुरा में आधा बीघा जमीन पर लहर रहे गांजे के पौधे जब्त किए हैं। इनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लिया। पुलिस की दबिश के दौरान एक भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

गांजे के करीब 550 पौधे जब्त

गुना एसपी विजय कुमार खत्री के निर्देशन में राघौगढ़ थाना पुलिस ने एक पुख्ता सूचना के आधार पर मोतीपुरा गांव में सुल्तान भील और राजेंद्र भील के खेत पर दबिश दी थी। मुखबिर द्वारा मिली सूचना सही पाई गई और थाना प्रभारी जुबेर खान, जंजाली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला सहित फोर्स ने खेत पर लहलहा रहे गांजे के पौधे जब्त कर लिए। बरामद किए गए गांजे के पौधों की संख्या करीब 550 बताई जा रही है, इनका वजन लगभग 3 क्विंटल 36 किलोग्राम पाया गया है। पुलिस के मुताबिक, इनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है। इस दौरान पुलिस ने सुल्तान सिंह भील को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा भाई राजेंद्र भील मौके से भाग निकला। देखें वीडियो…

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button