
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। यह समिट 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इस कार्यक्रम में UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए हैं। इस समिट का मकसद गुजरात को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के तौर पर बढ़ावा देना है। समिट में मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी भी मौजूद हैं।
रिलायंस हमेशा एक गुजराती कंपनी रहेगी : मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ इन शब्दों के साथ संबोधन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे समय के सबसे महान ग्लोबल लीडर के रूप में उभरे हैं। वे भारत के इतिहास में सबसे सफल पीएम हैं।
उन्होंने कहा, “रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी… रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में भारत भर में विश्व स्तरीय संपत्ति और क्षमताएं बनाने में 150 बिलियन डॉलर – 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है, इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है। मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी।”
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने क्या कहा
वाइब्रेंट गुजरात समिट में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, “वसुधैव कुटुम्बकम् के एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विचार को प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व तक पहुंचाया है… आज गुजरात ने विश्व व्यापार, वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में प्रमुख स्थान हासिल किया है, यह PM मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है… 21वीं सदी के शुरुआत में कई चुनौतियों से घिरे गुजरात को तत्कालिन मुख्यमंत्री मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट से आशा की नई किरण दिखाई थी।”
पीएम मोदी ने खिंचवाई ग्रुप फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सामूहिक तस्वीर खिंचवाई।
क्या है ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’?
वाइब्रेंट गुजरात को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के रूप में भी जाना जाता है और यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जो गुजरात में आयोजित किया जाता है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। यह संस्करण ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में’ मनाएगा। इस साल के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं। इस समिट का उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक साथ लाना है।