राष्ट्रीय

गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, कई शहरों में उम्मीदवारों का प्रदर्शन; केजरीवाल ने भी उठाए सवाल

गुजरात। राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी पेपर लीक की घटना सामने आई है। गुजरात में सरकारी जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर अब गोधरा और जामनगर सहित कई शहरों में उम्मीदवारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पेपर लीक की घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए ट्विट किया है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि, गुजरात के लगभग हर एग्जाम में पेपर लीक क्यों हो जाता है? करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

मनीष सिसोदिया ने भी साधा निशाना

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विट कर लिखा, आज फिर गुजरात में भाजपा ने लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेरतै हुए जूनियर क्लर्क की परीक्षा का पेपर लीक करा दिया! पेपर लीक मामले में भाजपा ने अपना ही रेकोर्ड तोड़ दिया ! 9 लाख से ज़्यादा युवा इसकी परीक्षा देने वाले थे! मगर उन सबके सपने भाजपा ने तोड़ दिए !

गुजरात एटीएस ने 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया

बता दें कि, आज 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के द्वारा गुजरात जूनियर क्लर्क (एडमिनिस्ट्रेशन/एकाउंट्स) परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इसमें 1181 पदों के लिए नौ लाख 53 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। परीक्षा से ठीक पहले पेपल लीक होने की जानकारी के बाद अगले आदेश तक इसे स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया। जिसके बाद परीक्षा रद्द की कर दी गई।

पेपर लीक मामले में ATS ने 15 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें से 5  गुजरात के और बाकी 10 लोग राज्य के बाहर से हैं।

अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री ट्रैवल की सुविधा

गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा जल्द ही फिर से आयोजित की जाएगी। गुजरात मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) की ओर जारी एक बयान में अभ्यर्थियों को री-एग्जाम डेट पर फ्री ट्रैवल सर्विस सुविधा देने की बात कही गई है। अभ्यर्थियों के लिए जीएसआरटीसी की बसों में मुफ्त वापसी यात्रा की घोषणा की गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button