ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले ही BJP का खाता खुला : सूरत सीट के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध जीते, कांग्रेसी कैंडिडेट का पर्चा हो गया था रद्द

सूरत। लोकसभा चुनावों के बीच बीजेपी ने गुजरात में पहली जीत दर्ज कर ली है। गुजरात में सूरत लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं। दरअसल यहां से कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। वहीं नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन अन्य सभी उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ इसका ऐलान किया जाना बाकी है।

BJP के इशारे पर खारिज हुआ नामांकन फॉर्म : कांग्रेस

सूरत में एक दिन पहले कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। उनके पर्चे में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ी थी। इसको लेकर गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने रविवार को आरोप लगाया कि, सूरत लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म बीजेपी के इशारे पर खारिज कर दिया गया, क्योंकि उसे चुनाव में हार का एहसास हो गया है। गोहिल ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। वहीं सात निर्दलीय कैंडिडेट ने 21 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया था। आखिरी कैंडिडेट बीएसपी प्यारे लाल भारती ही बचे थे, जिन्होंने आज दोपहर को अपना पर्चा वापस लिया।

कौन हैं मुकेश दलाल

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए सूरत सीट से मुकेश दलाल को उम्मीदवार बनाया है। मुकेश दलाल गुजरात के सूरत BJP के महासचिव हैं। वे वणिक समुदाय से आते हैं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल के करीबी माने जाते हैं। सूरत सीट पर बीजेपी की दर्शना जरदोश पिछले तीन टर्म से चुनाव जीतती आ रही थीं। लेकिन इस बार उनकी जगह मुकेश दलाल को जगह दी गई।

मुकेश दलाल पिछले 43 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। पाल क्षेत्र से लगातार तीन बार पार्षद रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं। मुकेश दलाल ने लंबे समय तक प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं।

तीसरे चरण में होना था मतदान

बता दें कि गुजरात की 26 लोक सभी सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं। 7 मई को जनता के मत डालने से पहले ही BJP ने गुजरात से एक सीट अपने नाम कर ली है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 14 साल की रेप विक्टिम को 30 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत मिली; बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज किया था

संबंधित खबरें...

Back to top button