ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात के कच्छ में हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 23 घायल

भुज। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। निजी बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस के उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे केरा गांव के पास हाईवे पर हुई। कच्छ पश्चिम के एसपी विकास सुंदा ने कहा कि मुंद्रा से भुज आ रहे एक ट्रक और निजी बस के बीच टक्कर हो गई। जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। कहा जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button