
वडोदरा। कप्तान एशले गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। गार्डनर ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए और उसके बाद 52 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है, जिसके दम पर गुजरात ने तीसरे सत्र में पहली जीत दर्ज की। उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने हराया था। पहले गेंदबाजी करते हुए युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा के 3 विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को 9 विकेट पर 143 रन पर रोक दिया।
मिश्रा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर 2-2 विकेट और केशवी गौतम को 1 विकेट मिला। जीत के लिये 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए एश्ली गार्डनर ने 32 गेदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।