
झारखंड के धनबाद जिले में मंगवाल को अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया है। निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में कोयले की खदान में मलबा गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी भी कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। JCB की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

कब हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष समेत कई बच्चे इस अवैध खदान में खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे। वहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था। हालांकि आनन-फानन में कुछ लोगों को खदान से बाहर निकाल लिया गया है।

कई लोग मलबे में दबे
हादसे के बाद से दर्जन भर से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। हालांकि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानाकारी मिलने के बाद निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई जा रही है।