क्रिकेटखेल

क्रिस गेल से मिले विजय माल्या… सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। इस समय गेल अपनी छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। हाल ही में क्रिस गेल ने विजय माल्या से मुलाकात की है। बिजनेसमैन विजय माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर को साझा किया है।

विजय माल्या ने किया ट्वीट

भारत में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा- मेरे दोस्त यूनिवर्स बॉस क्रिस्टोफर हेनरी गेल से मिलकर अच्छा लगा। जब से मैंने उन्हें RCB में लिया था, तबसे हमारी सुपर दोस्ती है। किसी भी खिलाड़ी का अब तक का सबसे सफल अधिग्रहण।

सोशल मीडिया पर अब ये फोटो आग की तरह फैल चुकी है। इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर यूजर्स विजय माल्या को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने दो फोटो शेयर कर लिखा- ‘TIME’… यूजर ने ये बताने की कोशिश की कि एक समय था जब माल्या अपने कैलेंडर में मॉडल्स के साथ हुआ करते थे।

एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि कभी वक्त निकालकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वालों से भी मिल लो।

एक यूजर ने लिखा- घर आजा परदेसी, तुझको बैंक बुलाए रे।

एक यूजर ने गेल के साथ माल्या के फोटो पर कमेंट किया- क्यों भाई तुझे भी लूट के भागना है।

गेल लंबे समय तक रहे RCB का हिस्सा

क्रिस गेल IPL में सबसे पहले RCB से ही जुड़े थे। बता दें कि लंबे समय तक (2011 से 2017) वे इस टीम का हिस्सा रहे। गेल ने आईपीएल में 142 मैचों में लगभग 149 के स्ट्राइक रेट से कुल 4965 रन बनाए हैं. गेल के नाम आईपीएल में छह शतक हैं। उन्होंने आईपीएल में नाबाद 175 रन की पारी भी खेली है।

बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर क्रिस गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह बड़ी पारी खेली थी। जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर है।

ये भी पढ़ें- अचानक विजय माल्या ने ट्वीट किया ईद मुबारक, यूजर्स के आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

संबंधित खबरें...

Back to top button