
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात खाद्य विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आनंद नगर में गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारा है। इस दौरान खाद्य विभाग ने 39 सिलेंडर जब्त किए हैं। बता दें कि बड़े सिलेंडरों से रहवासी क्षेत्र में अवैध तरीके से छोटे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी।
ये भी पढ़ें- भिंड : सड़क पर लगी दुकानें देख SDM को आया गुस्सा, ठेलों से सड़क पर फेंका सामान; देखें Video
क्या है पूरा मामला ?
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध तरीके से रिहायशी इलाके में घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडर भरने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद छापामार कार्रवाई करते हुए 25 घरेलू, 3 कर्मिशियल और 11 छोटे सिलेंडर जब्त किए गए। बता दें कि जब्त सिलेंडर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया गया है। जिससे छोटे सिलेंडर में गैस भरने के बाद उसका वजन किया जाता था।
ये भी पढ़ें- रायसेन : ट्रक और मैजिक वाहन की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत; CM शिवराज ने जताया शोक
मामला दर्ज
इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- रायसेन में लड़की के गले से आर-पार हुई रॉड, माता-पिता की रूह कांप गई… जानें कैसे हुआ हादसा