
उज्जैन। मुस्लिम जमात के लोगों से हजारों रुपए छिनने के मामले में जीआरपी पुलिस ने थाने के 3 पुलिसकर्मी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं रेलवे पुलिस एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद से तीनों फरार है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, ये घटना गुरुवार सुबह उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की बताई जा रही है। पश्चिम बंगाल से आए मुस्लिम जमात के 4 सदस्य बुधवार को उज्जैन से मदरसों के लिए चंदा एकत्रित कर गुरुवार तड़के 4 बजे भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान प्लेटफार्म पर जीआरपी पुलिस के तीन पुलिसकर्मी आए और बैग की तलाशी लेने के नाम पर बैग में रखे 37 हजार रुपए जबरन निकाल लिए। सदस्यों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर पुलिसकर्मियों ने एफआईर दर्ज करने की धमकी दी और चले गए।
सैकड़ों लोग पहुंचे थाना, पुलिसकर्मी सस्पेंड
इधर, अपने साथ हुई घटना की जानकारी जमात के सदस्यों ने स्थानीय समाजजनों को दी। जिसपर सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख दोपहर को रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने जीआरपी पुलिस थाने के तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश देते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
#उज्जैन : #जमात के लोगों से रुपए छीनने के मामले में #जीआरपी ने थाने के तीन #पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जमात के लोगों ने स्थानीय समाजजनों के साथ #रेलवे_स्टेशन पहुंचकर दोषी #पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।#MPNews #PeoplesUpdate #RailwayPolice #Ujjain… pic.twitter.com/uzRt4GSVwJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023
FIR होने के बाद पुलिसकर्मी फरार
निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में दो आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक शामिल है, जो एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार हो गए हैं। उज्जैन जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
(इनपुट – संदीप पांडला)