ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल; उमर अब्दुल्ला बोले- निर्दोषों पर हमले का कोई औचित्य नहीं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार बाजार के पास एक ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट हुआ, जिसमें में 12 लोग घायल हो गए। श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद, व्यापक सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट यह हमला हुआ। यहां रविवार को भारी भीड़ थी।

इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

खानयार में पाकिस्तानी कमांडर आतंकी ढेर

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा कई हमले किए गए हैं। 2 नवंबर को श्रीनगर के खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया, जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 4 जवान भी घायल हुए थे।


हमले पर CM अब्दुल्ला का बयान

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद बड़ा फेरबदल : सत शर्मा बने BJP के प्रदेश अध्यक्ष, रविंदर रैना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए

संबंधित खबरें...

Back to top button