
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जलकर मर गया। गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर मिली है, जिसकी वजह से कार में आग लगाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
कार के अंदर मृत अवस्था में मिला युवक
जानकारी के मुताबिक, दादरी थाना क्षेत्र में नगला नैनसुख गांव के पास यह हादसा हुआ। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि बीती रात ग्राम नगला नैनसुख के पास एक फॉर्च्यूनर कार यूपी 14 जीसी 3609 जली हुई मिली है। कार के अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान संजय यादव निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था।
हादसा या हत्या?
दादरी थाना पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। यह हादसा था या हत्या, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिरासत में दो लोग
मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मृतक के दोस्त हैं। प्रकरण में जेवर के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा मामले में हर पहलुओं पर गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।