
ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव के एक फर्नीचर मार्केट में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक घटना में 5 से 6 दुकानें जलकर राख हो गई है। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
फर्नीचर बाजार से रात 9:45 बजे पर आग की सूचना मिली- CFO
CFO प्रदीप ने बताया कि तुगलपुर के फर्नीचर बाजार से रात 9:45 बजे पर आग की सूचना मिली। मौके पर फायर टेंडर की 4 चार गाड़ियां मौजूद हैं। 5-6 दुकानों में आग लगी थी। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिन लाखों का सामान जल गया।
#उत्तर_प्रदेश: #GreaterNoida के तुगलकपुर गांव में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक#PeoplesUpdate #Fire @CP_Noida @noidapolice @fireserviceup pic.twitter.com/PrCuxFzk4V
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 17, 2022
कैसे लगी आग?
दमकल अधिकारियों द्वारा आग को बुझाने के बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, किसी व्यक्ति द्वारा जलाई गई माचिस की तीली से आग लगी थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।